हम उसे कितने नाम दे देते हैं
हीरो,महापुरुष,बुद्धिमान,शक्तिमान,
तो सोचों इस दुनियां के रचयता
को कितने नाम दिया गया होगा
🕉️भगवान,🔯ईश्वर,☪️अल्लाह,✝️गॉड
ये तो बहुत कम नाम हैं
लेकिन सब☝️एक ही हैं
08/06/2019 23:57Gyaan ki baatein
बच्चे की पैदाइश के बाद डिलीवरी रूम से निकले एक घंटा बीत जाने पर जच्चा को अभी-अभी होश आया.
बदन में ताक़त बिलकुल ख़त्म हो गयी थी ...
करवट लेना तो दूर की बात हिलने में भी बहुत दिक्कत हो रही थी.
उसने बड़ी मुश्किल से दाहिने हाथ को हरकत दी,
कुछ टटोला, हाथ को कुछ महसूस नहीं हुआ
फिर बाएँ हाथ को हरकत देने की कोशिश की.
कुछ नहीं हाथ लगा. वह बेचैन हो गई.
खयाल आया कहीं नीचे लुढ़क के गिर तो नहीं गया! हे भगवान..!
हिम्मत जुटा कर बमुश्किल पलंग के नीचे देखा,
नीचे भी नहीं ...
मन में घबराहट होने लगी.
माथे पर पसीने की बूंदें नुमाया हो गयीं.
दूर खड़ी नर्स को इशारे से बुलाया ...
होंठ हिले पर अल्फ़ाज़ नहीं निकल सके.
नर्स ने जच्चा की घबराहट महसूस कर ली.
उसकी आँखें भी नम हो गयीं.
आखिर वह भी माँ थी,
और माँ की तड़प को कैसे ना समझ पाती?
दौड़ कर इन्क्यूबेटर रूम से बच्चे को लाकर
उस माँ के हाथों में थमाते हुए कहा, "मैं समझ सकती हूँ बहन. लो ...जी भर के देख लो."
जच्चा अपनी तमाम तर हिम्मत जुटा कर माथा पीटते हुए बोली ..."बहुत शुक्रिया,
लेकिन मैं तो अपना 🤳मोबाइल ढूँढ़ रही थी. फेसबुक पर स्टेटस् लगाना है कि मैं माँ बन गयी हूँ."
👩🔬🤦😱😜😔🤣😔🤣😔😃
सचमुच इस दुनिया का अब कुछ नहीं हो सकता ...🙏🙏🙏
05/04/2019 21:12Gyaan ki baatein
लड़की अगर आपको BF न बनाए दोस्त बनाये
तो दोस्ती ऐसे निभाना की
उसके घर वाले खुद
खुशी खुशी तुम्हारे हाथ मे
अपने बेटी का हाथ🤝 दे दे
😀😁😂😎
09/03/2019 23:46Gyaan ki baatein